उत्तराखंडतेज खबरें

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही।

एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर रात श्यामपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार से 30 लाख रूपये की स्मैक के साथ किए एक नशा तस्कर गिरप्तार।

पकड़े गये नशा तस्कर से 300 ग्राम स्मैक बरामद।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात में थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार स्थित तिरछा पुल के पास से अभियुक्त शहजाद पुत्र वेदयार खान निवासी विहार कला थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तरप्रदेश से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक मैं शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुन्जा ग्रांट विकासनगर के लिए ले जा रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ की एक अलग टीम गठित कर अभियुक्त शराफत अली उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु विकासनगर देहरादून क्षेत्र में भेजी गई, उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ कुंजा ग्रांट विकासनार से अभियुक्त शराफत अली को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में शराफत अली द्वारा बताया गया कि उसने यह स्मैक शहजाद के माध्यम से यहां देहरादून में मंगायी जा रही थी जिसको वह सेलाकुई व विकासनगर क्षेत्र में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करता है। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नामः-
1 शहजाद खान पुत्र वेदयार खान निवासी विहार कला इज्जतनगर बरेली
2 शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुन्जा ग्रांट विकासनगर देहरादून

बरामदगी का विवरण
300 ग्राम अवैध स्मैक
अभि0गणो का आपराधिक इतिहासः-अभि0 शहजाद खान
1- मु0अ0स0 1173/22 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद
2- मु0अ0स0 1437/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद
अभि0 शराफत अली
1- मु0अ0स0 29/20 धारा 8/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना विकासनगर जिला देहारदून

आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202
9412029536
एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02 उप निरीक्षक विकास रावत
03 उप निरीक्षक यादविंदर बाजवा
04. अपर उनि देवेंद्र भारती
05. अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह
06. का दीपक चंदोला
07. का रवि पंत
08. का दीपक नेगी
09. हेका वीरेंद्र नोटियाल
10. हेका देवेंद्र ममगाईं
11.हेड का0 जय सिंह
थाना श्यामपुर पुलिस टीम–
1. उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल
2 का मनोज रतूड़ी
थाना विकासनगर पुलिस टीम
1 उ0नि0 प्रवीण सैनी
2 का0 रईस थाना

Related Articles

error: Content is protected !!
Close