उत्तरप्रदेशतेज खबरें

राजस्थान में अध्यापक के द्वारा पिटाई से दलित छात्र की मौत के मामले में भारतीय बौद्ध महासभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

संवाददाता जबीर अंसारी

राजस्थान में अध्यापक के द्वारा पिटाई से दलित छात्र की मौत के मामले में भारतीय बौद्ध महासभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

 

पलिया कलां/ खीरी=

राजस्थान के जिला जालोर में अलग रखी हुई मटकी का पानी पीने पर अध्यापक की पिटाई से तीसरी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे 9 साल के दलित छात्र इन्द्र मेघवाल की मौत हो जाने के बाद अब लगातार दलित समाज ही नहीं बल्कि समाज के अन्य वर्गों में भी काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है और आरोपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर जगह-जगह लोग प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं ।

इसी के चलते लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील में बृहस्पतिवार को भारतीय बौद्ध महासभा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन व नारे बाजी करते हुए राष्ट्रपति से संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी रेनू सिंह की अनुपस्थिति में तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को सौंपा है ।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि जिस तरह से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बावजूद भी दलितों के ऊपर आए देने जातीय आधार पर भेदभाव अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं जिसका जीता जागता सबूत राजस्थान के जालोर जिले में एक तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की एक स्वर्ण जाति के एक अध्यापक के द्वारा पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई । जिसके लिए भारत सरकार से दोषी अध्यापक को फांसी की सजा तथा भारत सरकार जातीय भेदभाव समाप्त करने के लिए कानून में और संशोधन करते हुए प्रभावशाली बनाए जाने की मांग व मृतक छात्र के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है ।

सामिल रहे इन्द्र मेघवाल की हत्या के विरोध में पलिया के ही मुख्य मार्गो पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैडल मार्च निकाल कर अपना आक्रोश प्रकट किया जिसके बाद पलिया तहसील पर ही 2 मिनट का मौन रखकर मृतक छात्र को श्रद्धान्जली दी ।मार्च में शामिल लोगों ने अध्यापक को फांसी दो और मेघवाल के हत्यारे को फांसी दो ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close