उत्तराखंडतेज खबरें

बाज़पुर से किसानों से ठगी करने वाला शातिर ठग एक वर्ष से फरार 25000 के इनामी शातिर ठग को उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा नई दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

एसटीएफ का वांछित अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी

PKD NEWS CHANNEL:- Surender Datt Joshi 

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एसटीएफ के निर्देशानुसार इनामी/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं

उक्त निर्देशों के क्रम में एसटीएफ

टीमें संपूर्ण उत्तराखंड में वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है

 

इसी क्रम में एसटीएफ टीम को टेक्निकल सर्विलांस एवं गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की थाना बाजपुर से 25000 के इनामी वांछित अभियुक्त राजीव पुत्र मान सिंह निवासी जगादरी जिला यमुनानगर जिसके द्वारा आर. के. कंस्ट्रेक्शन नाम की कम्पनी खोली गई थी तथा अपने साथी अनिल कुमार के साथ मिलकर ग्राम खमरिया में एक किसान से पेड़ो के कटान करने के नाम पर लाखों रूपयो की ठगी कर दी थी तथा पिछले वर्ष से वांछित चल रहा है एवं लगातार फरार हैँ सूचना मिली कि यह दिल्ली में छिपकर रहा रहा है

 

 

उक्त सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशन में एसटीएफ की एक टीम दिनांक 18/07/23 को दिल्ली के लिए रवाना हुई एवं लगातार तलाश करने लगी

 

एस टी एफ टीम द्वारा सूचना एवं टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग से दबिश देकर दिनांक 19/07/2023 को वांछित अभियुक्त राजीव को दिल्ली आज़ादपुर से गिरफ्तार किया गया

 

 

*गिरफ्तार अपराधी का नाम*

 

*राजीव पुत्र मान सिंह निवासी कस्बा जगादरी थाना सिटी जगादरी जिला यमुनानगर उम्र करीब 44 वर्ष*

 

 

*अपराधिक इतिहास*

 

*अभियुक्त द्वारा वर्ष 2022 में थाना बाज़पुर क्षेत्र में एक किसान से 22 लाख रूपये की ठगी की थी*

 

 

अभियुक्त एक शातिर किस्म का ठग है जिसके विरुद्ध पोंटासाहिब यमुनानगर एवं बिलासपुर क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनकी जानकारी एकत्र की जा रही है

 

 

*पुलिस टीम 1*

 

इंस्पेक्टर अबुल कलाम

Si यादवेंद्र बाजवा

Si दिलवर नेगी

Si विद्या जोशी

Asi प्रदीप चौहान

Hc संजय कुमार

Hc बिजेंद्र चौहान

HC महेंद्र नेगी

कांस्टेबल मोहन असवाल

Related Articles

error: Content is protected !!
Close